शंकरपुर. थाना क्षेत्र की रामपुर लाही पंचायत के लाही वार्ड नंबर तीन में रविवार की सुबह आग लगने से एक बच्ची की झुलस कर मौत हो गयी. बताया गया कि रविवार की सुबह महेंद्र शर्मा की दो पुत्री खाना बना रही थी. इस दौरान चूल्हे से चिंगारी निकलने से आग पूरी तरह विकराल रूप धारण कर लिया. आग के लपेटे ने पूरे रसोई घर को अपने आवेश में ले लिया. इस दौरान बड़ी बेटी किसी तरह जान बचाकर भागने में कामयाब हो गयी. छोटी पुत्री 10 वर्षीय खूशबू कुमारी नहीं भाग सकी. जिससे आग में बुरी तरह झुलस गयी और मौके पर ही मौत हो गयी. मृतका की मां सुबह मूंग तोड़ने के लिए बहियार गयी हुई थी. मौत के बाद माता-पिता और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. आग लगने के बाद हो हल्ला होने पर आस-पड़ोस के लोग पहुंचे और किसी तरह चापाकल के पानी से आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जबतक आग पर काबू पाते तब तक बच्ची को आग अपने चपेट में ले चुका था. उसके बाद किसी तरह आग को बुझाया गया. जनप्रतिनिधि व ग्रामीण ने घटना की सूचना शंकरपुर पुलिस और सीओ को दिया. अगलगी में बर्तन, अनाज सहित हजारों रुपये के समान जलकर राख हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

