घैलाढ़. ओपी क्षेत्र के श्रीनगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर चार कमलपुर गांव में शुक्रवार को हादसे में 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कमलपुर गांव निवासी बहादुर शाह का पुत्र बाबू साहेब शुक्रवार को अपने घर से खेत देखने के लिए बहियार गया था. घर से करीब डेढ़ किमी की दूरी पर स्थित कमलपुर नहर के किनारे बने बिजली पोल में करेंट प्रवाहित हो रहा था. उक्त दौरान पोल के संपर्क में आते ही बाबू साहेब गंभीर रूप से झुलस गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों व परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बाबू साहेब अपने परिवार में दो भाइयों में सबसे छोटा था. स्वभाव से वह काफी शांत व मिलनसार था. पढ़ाई-लिखाई में भी काफी तेज था. अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. मां-पिता, भाई-बहन व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हुई मौत से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा उपलब्ध कराया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

