पुरैनी. पुरैनी के मार्बल दुकान में शुक्रवार की सुबह गोलीबारी के दौरान गोली मारकर हत्या की गई 13 वर्षीया पार्वती कुमारी की हत्या मामले में मृतका के पिता निरंजन कुमार साह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पुरैनी गणेशपुर वार्ड 10 निवासी अमरेंद्र राय के पुत्र छुटकन राय व अवध किशोर यादव के पुत्र केशव यादव के रूप में हुई है. मृतका के पिता पुरैनी निवासी निरंजन साह ने हत्या के सिलसिले में शुक्रवार की देर रात पुरैनी थाने में पांच नामजद आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. शिकायत में उन्होंने कहा कि जब वे चिमनी कोरचक्का से घर लौट रहे थे, तो नामजद लोगों ने योगीराज के सामने उनका रास्ता रोक लिया और रंगदारी नहीं देने पर किसी भी दिन गोली मारने की धमकी दी. वे दुकान में घुस गए और उन्हें गोली मार दी. मेरी बेटी पार्वती कुमारी को गोली लगी व इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. गोली उन पर चलाई गई थी, जो उनकी बेटी को लगी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

