बिहारीगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हथिऔधा पंचायत वार्ड संख्या चार स्थित भातुसाह प्लस टू संकुल स्तरीय विद्यालय में टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन शनिवार को किया गया, जिसमें संकुल क्षेत्र के नौ स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रधान शामिल हुए. संकुल संचालक मनोहर प्रसाद ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार बच्चों को शिक्षकों द्वारा नई तकनीक से कैसे शिक्षा दी जायेगी. उसी से संबंधित उपरोक्त मेला का आयोजन किया गया. वही प्रधानाध्यापक राजीव जैन गुप्ता ने कहा कि चेहरे व भावात्मक गतिविधि आधारित बच्चों को शिक्षा दी जाती है. इसके माध्यम से बच्चे किसी भी भाषा को जल्दी सीख पाते हैं. वही संकुल स्तरीय मेला में भाषा अंग्रेजी में प्रथम दिनेश कुमार गुप्ता, भाषा हिंदी में रमन कुमार तथा गणित में सनोज कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया. मौके पर निर्णायक मंडली में संकुल संचालक मनोहर साह, संकुल समन्वयक राजीव नयन गुप्ता, अमित कुमार, अब्दुल रहमान, निधि कुमारी, अर्जुन कुमार तथा संजय कुमार जायसवाल थे. मौके पर मुस्कान जायसवाल, प्रीति कुमारी, हर्ष गौतम, दुलेन कुमार, अंतिमा श्रीवास्तव, रश्मि रंजन पटवे,अरविंद कुमार दीप नारायण राय, संतोष कुमार सुमन, राम नारायण मंडल,संकेत राज, हीरालाल मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

