मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर को अखिल भारतीय दर्शन परिषद का सहसचिव बनाया गया है. इस पद पर पहुंचने वाले डॉ सुधांशु शेखर भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के पहले शिक्षक हैं. डॉ सुधांशु ने बताया कि वह छात्र जीवन से ही दर्शनशास्त्र के विभिन्न संगठनों से जुड़े हुये थे. वह वर्ष 2007 से परिषद के आजीवन सदस्य हैं और वर्ष 2008 से आज तक लगातार परिषद के सभी अधिवेशनों में शामिल हुये हैं. इस बीच वह कई वर्षों तक परिषद की शोध-पत्रिका दार्शनिक त्रैमासिक के संपादक मंडल के सदस्य भी रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

