मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में मतदान कार्य में संलग्न कर्मियों को फैसिलिटेशन सेंटर पर एवीएससी व एवीपीडी मतदाता को होम वोटिंग के माध्यम से पोस्टल बैलेट से मतदान करने व इटीपीबीएस से संबंधित प्रशिक्षण दिया. इस दौरान इस कार्य से संबंधित चुनाव आयोग के अद्यतन दिशा-निर्देशों से कर्मियों को अवगत कराया. ताकि ये कार्य त्रुटिरहित ससमय पूर्ण किया जा सके. साथ ही कर्मियों को आगाह किया कि चुनाव के कार्य में थोड़ी भी शिथिलता बरतने पर चुनाव आयोग के नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जायेगी. प्रशिक्षण में कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी-सह-जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ब्रजेश कुमार व नोडल पदाधिकारी-सह-जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमन कुमार सुमन सहित कोषांग से संबंधित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

