13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली विभाग ने लगाया विशेष प्रमंडलीय स्तरीय शिविर

बिजली विभाग ने लगाया विशेष प्रमंडलीय स्तरीय शिविर

मधेपुरा. बिजली विभाग द्वारा कार्यालय परिसर में शनिवार को विशेष प्रमंडलीय स्तरीय शिविर का आयोजन किया. मौके पर अधिकारियों ने कहा कि प्रमंडलीय स्तरीय शिविर का उद्देश्य उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करना और उन्हें बिजली से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था. मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि एक अगस्त 2025 से राज्य सरकार की नई योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है. कोई उपभोक्ता इससे अधिक बिजली का उपयोग करता है, तो उसे केवल अतिरिक्त यूनिट का ही भुगतान करना होगा. इससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी और बिजली बिल का बोझ कम होगा. विद्युत कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि कुटिल ज्योति योजना के तहत उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर योजना के तहत निःशुल्क सोलर पैनल के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत योग्य उपभोक्ताओं को निःशुल्क सोलर पैनल दिये जायेंगे. इससे लोग अपने घरों में सौर ऊर्जा का उपयोग कर सकेंगे और भविष्य में बिजली बिल में और भी बचत होगी. साथ ही, यह स्वच्छ और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम है. सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार ने उपभोक्ताओं को साइबर धोखाधड़ी से बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की ओर से किसी उपभोक्ता को कॉल, मैसेज या लिंक नहीं भेजा जाता है. यदि किसी को इस तरह की कॉल आती है, तो यह पूरी तरह से फर्जी है. बिजली बिल का भुगतान केवल विभाग के सरकारी पोर्टल या अधिकृत एप के माध्यम से ही करें. किसी भी अनजान लिंक या नंबर पर क्लिक न करें. कनीय विद्युत अभियंता मधेपुरा शहरी सुशील कुमार ने बताया कि कैंप में उपभोक्ताओं ने बिजली बिल सुधार, नया कनेक्शन, मीटर चेकिंग और अन्य बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर आवेदन लिया गया है. विभाग ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है और जल्द समाधान का भरोसा दिया गया है. उन्होंने कहा कि विशेष शिविर उपभोक्ताओं के लिए उपयोगी है. मौके पर कनीय विद्युत अभियंता मधेपुरा पूर्वी पांडव कुमार, कनीय विद्युत अभियंता मधेपुरा पश्चिम चंदन कुमार यादव, विद्युत कर्मचारी दिलीप कुमार, अजीत कुमार, राधेश्याम कुमार, संजय कुमार, मो आतिफ, मो गुड्डू, ललटू कुमार, पवन यादव, मुन्ना कुमार, ललन यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel