10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महादलित टोले में लगा विशेष विकास शिविर

महादलित टोले में लगा विशेष विकास शिविर

ग्वालपाड़ा.

डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत गुरुवार को प्रखंड की चार पंचायतों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. टेमाभेला पंचायत के कारी ऋषिदेव टोला वार्ड नंबर नौ, सुखासन पंचायत के मुसहरी टोला वार्ड नंबर तीन, शाहपुर पंचायत के टिक्कर वार्ड नंबर चार, रेशना पंचायत के पासवान टोला वार्ड नंबर पांच में शिविर आयोजित किया गया. रेशना में शिविर की अध्यक्षता विद्युत विभाग के कनीय अभियंता निलेश कुमार ने की.

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ महादलित व दलित परिवारों तक पहुंचाना प्राथमिकता है. शिविर में लोगों की शिकायतें सुनी गयी और आवेदन लिया गया. शिविर में छात्रवृत्ति, पोशाक योजना, आवास योजना, मनरेगा के तहत रोजगार, शिक्षा कार्यक्रम, सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना और मातृत्व वंदना योजना की जानकारी दी गयी. डीडीसी अनिल बसाक ने रेसना विकास शिविर का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी योजनाओं की जानकारी ली.

डीडीसी अनिल बसाक ने महिलाओं व बच्चों को आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड व मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के प्रमाण-पत्र दिये. उन्होंने बताया कि जिन लोगों का कार्ड नहीं बना है, वे अपने पंचायत में लगे कैंप में जाकर कार्ड बनवा लें. बीडीओ परमानंद पंडित ने बताया कि सभी वार्ड सदस्य , मुखिया , पैक्स अध्यक्ष को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में लगे विकास शिविर पर जाय. इसमें उन्हें विकास मित्र, टोला सेवक, आशा व सेविका का सहयोग मिलेगा.

डीडीसी अनिल बसाक व जिला कल्याण पदाधिकारी रामकृपाल प्रसाद ने बताया कि अगले माह तक जिले के हर दलित टोले में ऐसे विशेष शिविर लगाये जायेंगे. लोगों से अपील की गयी कि वे शिविर में पहुंचकर योजनाओं का लाभ लें. उन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर के सिद्धांतों पर चलना हम सभी का कर्तव्य है. उन्होंने हमेशा दबे-कुचले लोगों के अधिकारों के लिए आवाज उठाई. बिहार सरकार अनुसूचित जातियों और जनजातियों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं को जमीन पर उतारना जरूरी है. तभी डॉ आंबेडकर का सपना साकार होगा.वहीं डीडीसी ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ परमानंद पंडित को दिशा निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel