जीतापुर. मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भतखोड़ा पंचायत के पासवान टोला भैरोपटृटी वार्ड नंबर 14 डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर लगाया गया. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रभारी कुमारी शैलजा ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड, जॉब कार्ड मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, राशन कार्ड , आधार कार्ड आदि की जानकारी दी गयी. विकास मित्र सुमन कुमार भारती ने कहा कि कैंप का उद्देश्य है महादलित समुदायों को योजनाओं के प्रति जागरूक करना . मौके पर कर्मचारी व पंचायत प्रतिनिधि लखपति देवी, प्रदीप ऋषिदेव, रमेश शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

