आलमनगर. पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने बुधवार को आलमनगर थाना का निरीक्षण किया. थाना पहुंचने पर एसपी को पुलिस ने उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया. इसके बाद एसपी ने निरीक्षण के दौरान प्राथमिकी रजिस्टर, अनुसंधान पंजी, गुंडा पंजी सहित अन्य पंजियों की जांच की. एसपी ने बताया कि यह रुटीन निरीक्षण है. सभी चीजों का निरीक्षण किया गया. नये प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारी के बारे में थानाध्यक्ष को बताया गया है. कई बिंदूओं पर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है. मौके पर एसडीपीओ अविनाश कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, पुलिस पदाधिकारी आशुतोष त्रिपाठी, कमलेश कुमार, दीपक कुमार, प्रेमचंद पासवान, नंदकिशोर कुमार, रविंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

