21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धूमधाम से मनायी गयी सीता नवमी व विश्व अस्थमा दिवस पर फैलायी गयी जागरूकता

धूमधाम से मनायी गयी सीता नवमी व विश्व अस्थमा दिवस पर फैलायी गयी जागरूकता

पुरैनी . प्रखंड क्षेत्र के कमला राणा साइंस कॉलेज, प्रशांत नगर सपरदह में मंगलवार को सीता नवमी मनायी गयी. साथ ही विश्व अस्थमा दिवस को लेकर भी लोगों के बीच जागरूकता फैलायी गयी. महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्थापक प्रशांत कुमार की उपस्थिति में कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुप्रिया राज ने की. प्राचार्य अनुप्रिया राज ने कहा कि आज के दिन की महत्ता बताते हुए मां सीता से प्रेरणा लेने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यह हमलोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि मां सीता का प्राकट्य मिथिला में हुआ जिस कारण वे मां मैथिली के नाम से भी जानी जाती हैं. वह प्रभु राम के साथ साथ मिथिलावासी की भी शक्ति हैं. हम सबको घर घर में हर्षोल्लास के साथ सीता नवमी मनाना चाहिए. विश्व अस्थमा दिवस को लेकर संस्थापक प्रशांत कुमार ने कहा कि दुनियाभर में अस्थमा के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कई बार लोग इसके लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं या इसे सही से समझ नहीं पाते. यह दिवस सही जानकारी फैलाकर जागरूकता बढ़ाता है. अस्थमा को लेकर कई मिथक हैं जैसे- अस्थमा छूने से फैलता है, इनहेलर की आदत पड़ जाती है आदि. इस दिन ऐसे भ्रमों को दूर किया जाता है. सही जानकारी के साथ मरीज अपने लक्षणों को पहचानकर इलाज शुरू कर सकते हैं और बेहतर जीवन जी सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान मौके पर रजनीश कुमार बबलू, जिला परिषद अनिकेत कुशवाहा, आफरीन खातून, आरजू तबस्सुम, कंचन कुमारी, प्रियंका यादव, प्रोफ़ेसर रूपा कुमारी, मो फराहीम आलम, प्रवीण कुमार, शक्ति कुमार, दिलखुश कुमार, विकाश कुमार, नवीन कुमार, राकेश रंजन झा, मो इजराईल, प्रो विकास कुमार, प्रभाष यादव, वसीम अख्तर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel