23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिंहेश्वर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद तेज

होटल बिहार के बगल में विधिवत भूमि पूजन किया गया.

सिंहेश्वर, बाबा नगरी सिंहेश्वर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद तेज हो गयी है. इस कड़ी में रविवार को पर्यटन विभाग की तरफ से सिंहेश्वर में फूड जोन, पंडा निवास आधुनिक मार्केट कम्पलेक्स निर्माण की नींव रखी गयी. होटल बिहार के बगल में विधिवत भूमि पूजन किया गया. साथ ही बाबा मंदिर परिसर में प्रोजेक्ट मैनेजर ने नारियल फोड़ कर कार्य की आधारशिला रखी. इससे पहले प्रस्तावित कार्य योजना का नजरी नक्शा व स्थल चयन पर न्यास समिति के सदस्यों की सहमति नहीं बनने से कंस्ट्रक्शन कंपनी व पर्यटन विभाग के अधिकारीयों ने तत्काल भूमि पूजन कराने का आग्रह किया. इस पर सदस्यों ने सहमति देते हुये कार्य योजना की थ्री डी नक्शा और ब्लु-प्रिंट के साथ पर्यटन विभाग से मिले कार्यादेश की कॉपी उपलब्ध कराने को कहा. तीन दिनों में सभी कागजात के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुये प्रस्तावित योजना के लिए स्थल चयन करने की बात कही गयी. सदस्यों ने कहा की न्यास समिति की बैठक में पुन विचार विमर्श कर स्थल चयन किया जायेगा. इस अवसर पर श्री सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार खंडेलवाल सदस्य, विजय कुमार सिंह, सदस्य स्मिता सिंह, हरेंद्र मंडल,रोशन ठाकुर संजीव ठाकुर, मैनेजर भवेश कुमार, जय माता दी रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी पटना के प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव कुमार, कनीय अभियंता रितु राज, पर्यटन विभाग के कनीय अभियंता अभय कुमार तिवारी सहित अन्य मौजूद थे. मौके पर विभाग के अधिकारीयों ने बताया कि चिन्हित स्थल पर नव निर्माण कार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया की सिंहेश्वर में सिनेमा हाल के समीप अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस मार्केट कंपलेक्स का निर्माण होगा निर्माण. पर्यटन होटल बिहार के सामने वाली खाली जगह पर फूड जोन और बनेगा पंडा निवास बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel