18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रोन्नति व पूर्ण वेतनमान की मांगो को लेकर 22 जुलाई को विधानसभा घेराव

माॅनसून सत्र के दरम्यान 22 जुलाई को बिहार विधानसभा घेराव किया जायेगा.

मधेपुरा. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक वेदव्यास काॅलेज मधेपुरा में जिलाध्यक्ष भुवन कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुये संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों के साथ दोहरी नीति अपनाये हुये हैं. उन्होंने ने कहा कि सूबे लाखों प्रारंभिक से उच्चतर माध्यमिक तक के शिक्षक 18 से 20 वर्षों की सेवा के उपरांत भी प्रोन्नति से वंचित है. वही सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद विशिष्ट शिक्षकों को सहायक शिक्षक का दर्जा व पूर्ण वेतनमान, सेवा निरंतरता का लाभ नहीं मिला. श्री पप्पू ने सरकार से मांग किया कि सभी नियोजित शिक्षक ,विशिष्ट शिक्षक और विद्यालय अध्यापकों को एकीकृत करते हुये सहायक शिक्षक का नामकरण, 9300-34800 का वेतनमान, राज्यकर्मी जैसी तमाम सुविधाएं एवं सेवा निरंतरता का लाभ एवं प्रोन्नति व पूरानी पेंशन की सुविधा सुनिश्चित की जाय. पूर्व की भांति राज्य के सभी सरकारी हिंदी विद्यालय को शनिवार एवं गुरुवार को उर्दू विद्यालय मध्यांतर तक संचालित किया जाय. सूबे के लाखों शिक्षकों के हित में चरणबद्ध आंदोलन चल रही है. माॅनसून सत्र के दरम्यान 22 जुलाई को बिहार विधानसभा घेराव किया जायेगा. बैठक को संबोधित करते हुये संघ के जिलाध्यक्ष भुवन कुमार एवं प्रधान सचिव संजय कुमार ने संयुक्त रुप से कहा कि शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का निष्पादन हेतु राज्य संघ द्वारा घोषित चरणबद्ध आंदोलन के तहत 16 जुलाई 2025 को जिला संघ के प्रतिनिधि के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार के नाम जिला पदाधिकारी मधेपुरा को मांग पत्र सौपने एवं 19 जुलाई 2025 को जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला जाएगा. जिले के शत प्रतिशत शिक्षक 22 जुलाई 2025 को बिहार विधानसभा घेराव में भाग लेगें. इसलिए जिले के नियोजित,विशिष्ट एवं विद्यालय अध्यापक अध्यापिका को पटना आंदोलन में जाने हेतु विद्यालय जाकर सघन अभियान चलाने की रणनीति बनाया गया. बैठक में मुख्य रूप से चंद्रशेखर चंदू ,अशोक कुमार, मुकेश कुमार ,अरविंद कुमार सिंह ,राजेंद्र कुमार ,सनोज कुमार ,अजय कुमार ,रंजीत कुमार रजक, मिथिलेश कुमार भारती ,विजय कुमार समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel