घैलाढ़ . परमानंदपुर थाना पुलिस ने बलुआहा पुल पर हुए गोलीकांड का खुलासा करते हुये कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि छह जून की देर शाम बलुआहा पुल के समीप सुपौल जिले के लौकहा थाना क्षेत्र अंतर्गत इटहरी गांव निवासी उमेश सुतिहार को तीन अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. इलाज के दौरान सुपौल अस्पताल में उमेश सुतिहार की मौत हो गयी थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल व तकनीकी शाखा की टीम को भी बुलाया गया. मृतक के परिजनों के आवेदन पर परमानंदपुर थाना में मामला दर्ज किया गया. दो अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल व बाइक बरामद गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान व मानवीय सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में सहरसा जिला के बिहरा थाना क्षेत्र के पदमपुर वार्ड संख्या नौ निवासी श्याम सुंदर यादव का पुत्र सरोज कुमार व मुरबल्ला वार्ड संख्या 10 निवासी फुदन शर्मा का पुत्र मनु कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनके पास से कांड में प्रयुक्त बाइक और छीना गया मोबाइल बरामद किया है. पूछताछ में दोनों अपराधियों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की. उन्होंने पुलिस को बताया कि रुपये और मोबाइल छीनने के विरोध करने पर उमेश सुतिहार को गोली मारी गयी थी. वही थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है. वहीं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

