बिहारीगंज.
बिहारीगंज मुख्य बाजार शास्त्री चौक से लेकर थाना रोड जाने वाली सड़क पर नाले का पानी जमा है. इससे लोगों को परेशानी का सामान करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह सड़क मुख्य बाजार तक जाती है. पिछले चार वर्षों से जलजमाव है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत वार्ड संख्या पांच में नगर पंचायत विभाग के द्वारा एक वर्ष पूर्व नाला निर्माण कार्य किया, लेकिन सड़क से नाला दो फीट ऊंचा बना दिया गया है. इस कारण सड़क पर नाले का पानी जमा रहता है. लोगों ने कहा कि नगर पंचायत विभाग के द्वारा लगभग 14 वार्ड में करोड़ों रुपया खर्च कर नाला निर्माण किया गया है. लेकिन कुछ जगहों पर सड़क के दोनों तरफ नाला निर्माण 20 से 30 फीट छोड़कर निर्माण किया गया है. इस कारण नाले का पानी निकासी का मुख्य बाजार से कोई व्यवस्था नहीं है. विभाग द्वारा एक भी कार्य स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगाया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारी को इसके बारे में आवेदन दिया. इसके बावजूद कोई देखने वाला नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

