18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा -1948 विषय पर सेमिनार का हुआ आयोजन

मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा -1948 विषय पर सेमिनार का हुआ आयोजन

मधेपुरा.

पार्वती विज्ञान महाविद्यालय में सोमवार को राजनीतिक शास्त्र विभाग में डॉ मीना कुमारी की अध्यक्षता में मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा -1948 विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. डॉ मीना ने कहा कि मानवाधिकार 1948 की घोषणा सार्वभौमिक अधिकारों को जानने, जागरूक होने व प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है. मानवाधिकार हमें विभिन्न प्रकार के शोषण और अत्याचार से मुक्त करती है और अधिकार प्राप्त करने के लिए जागरूकता प्रदान करती है. सभी छात्र-छात्राओं को इसकी जानकारी प्राप्त कर मनवोचित अधिकारों के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिये. विषय प्रवेश डॉ मनोज कुमार व सेमिनार पर विशेष रूप से डॉ जय लक्ष्मी व डॉ सरोज कुमार ने छात्र छात्रों को जानकारी दी. अंजलि, सपना, ज्योति, सनाया, रिया, अंशु प्रिया, कोमल,हर्ष, प्रवीण, रंजीत आयुष, नीतीश ने आलेख प्रस्तुत किया. राजनीति शास्त्र विभाग के छात्र-छात्राओं ने उपस्थित होकर इस कार्यक्रम में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार के अध्यक्षता में परियोजना कार्य के तहत छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में उपयोगी वृक्ष व सुंदर फूल बगीचे में लगाया. डॉ सरोज कुमार और डॉ अरविंद कुमार ने छात्र-छात्राओं को परियोजना कार्य में पर्यावरण संरक्षण में वृक्ष की उपयोगिता के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel