मधेपुरा. भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (बीएनएमयू) ने स्नातक फोर्थ सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिए एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत संचालित स्नातक कार्यक्रमों में एईसी-4 पाठ्यक्रम के अंतर्गत सभी कॉलेजों को स्टूडेंट्स को नेशनल कैडेट कोर(एनसीसी), एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) एवं खेल में से किसी एक का चयन कराने की व्यवस्था करनी होगी. यह व्यवस्था विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार सभी संबंधित कॉलेजों में लागू की जाएगी, जिससे स्टूडेंट्स किसी एक सह-शैक्षणिक गतिविधि से जुड़कर समग्र विकास की दिशा में कदम बढ़ा सकें. उक्त आशय की जानकारी डीएसडब्ल्यू व यूएमआईएस नॉडल ने संयुक्त रूप से अधिसूचना जारी कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

