चौसा. प्रखंड मुख्यालय में बाढ़ आपदा से को लेकर एसडीआरएफ टीम ने शुक्रवार को बाढ़ आपदा से बचाव संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. यह प्रशिक्षण आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम द्वारा आयोजित किया. कार्यक्रम का उद्देश्य बाढ़ आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए चौसा प्रखंड के बाढ़ इलाके जैसे फुलौत, मोरसंडा, चीरौरी, पैना, लौआलगान सहित आसपास के लोगों को बाढ़ आपदा से कैसे निपटाया जा सकता है, उसकी जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण शिविर में अंचलाधिकारी शशिकांत यादव, हवलदार रोविन ठोकरी, एसडीआरएफ के सिपाही विवेक कुमार, रामायण पासवान, अमरजीत कुमार आदि मौजूद थे. एसडीआरएफ की टीम के विवेक कुमार ने प्रतिभागियों को बाढ़ से पूर्व की तैयारी, बाढ़ के दौरान बचाव के उपाय तथा राहत एवं पुनर्वास के तरीकों की जानकारी दी. सीओ शशिकांत यादव ने कहा की बाढ़ के समय बिना काम का पानी में जाने से बचे और लोगों को पानी में नहीं जाने की सलाह दे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

