20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभाविप के दूसरी बार विभाग संयोजक बने सौरभ यादव

वैशाली में 26 से 29 जून तक आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का उत्तर बिहार प्रांतीय अभ्यास वर्ग सफलतापूर्वक संपन्न हो गया.

मधेपुरा. वैशाली में 26 से 29 जून तक आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का उत्तर बिहार प्रांतीय अभ्यास वर्ग सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. अभ्यास वर्ग में पूरे उत्तर बिहार से करीब 300 छात्र-छात्रा, शिक्षक व शिक्षिकाओं ने सहभागिता की. वैशाली में आयोजित अभाविप, उत्तर बिहार प्रांत के प्रांत अभ्यास वर्ग का विधिवत उद्घाटन अखिल भारतीय धर्म संघ के प्रांत अध्यक्ष रमाशंकर शास्त्री जी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल जी, प्रांत अध्यक्ष डॉ अंजनी श्रीवास्तव, प्रांत मंत्री पुरुषोत्तम कुमार व प्रांत संगठन मंत्री राकेश मौर्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उत्तर बिहार की नई विभाग व जिला की घोषणा की गयी. जिसमें मधेपुरा से विभाग प्रमुख डॉ ललन प्रसाद अद्री, विभाग संयोजक सौरभ यादव, उत्तर मधेपुरा के जिला संयोजक नवनीत सम्राट, सह संयोजक समर राज प्रिंस, दक्षिण मधेपुरा के जिला संयोजक आदित्य सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गयी. इन सभी कार्यकर्ताओं को मिली इस नई जिम्मेदारी के लिए अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक यादव, समीक्षा यदुवंशी, रंजन यादव, राजू सनातन, आमोद आनंद, नीतीश सिंह यादव, अंकित आनंद, मेघा कुमारी व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुखों ने शुभकामनाएं दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel