कुमारखंड . मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है. गठन से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके तहत जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार गांधी को समिति का अध्यक्ष व बीजेपी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. इसके साथ ही समिति के 12 सदस्यों का भी मनोनयन किया गया है, जिसमें गुलाबचंद मल्लाह, प्रमोद कुमार यादव, संदीप कुमार सिंह, मो इस्लाम, कुमारी किरण, विनोद मंडल, गौतम राणा, विनय कुमार साह, जवाहर यादव, सपना कुमारी, मनोज कुमार, संतोष कुमार यादव व गणेश कुमार गौरव शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है