आलमनगर
आलमनगर के राजमहल विवाह भवन में महागठबंधन के द्वारा सदर विधायक प्रो चंद्रशेखर यादव का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महागठबंधन के नेताओं ने माला पहनाकर कर अभिनंदन एवं स्वागत किया. इस दौरान उपस्थित महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये पुर्व मंत्री व विधायक प्रो चंद्रशेखर यादव ने कहा कि इरादा बुलंद हो तो सियासत हासिल की जा सकती है. कोई भी चुनाव आयोग गलती करें. उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकता यह विधेयक जब पारित हुआ. तभी ही लोकतंत्र समाप्त हो गया. अब संविधान को समाप्त करने की योजना है. जीतन राम मांझी पुरे परिवार को बना दिया, परंतु बीजेपी परिवारवाद नहीं है. एक भी आरएसएस का पुर्वज स्वतंत्रता की की लड़ाई में शामिल नहीं थे. फिर भी वो देशभक्त है. हमलोग संकल्प लेंगे तो इस विधानसभा से जीत को कोई नहीं रोक सकता है. बिहार में दर्जनों पुल गिर चुका है. इन्हें सिर्फ सत्ता चाहिये, जाति धोखा है. जाति इंसानों ने बनाई है. 195 देश में से पांच से छह देश में ही जाति है. ंजाति का भेद खत्म कीजिये मनुवादी ने इस देश में जाति व्यवस्था को लागू किया है.उन्होंने कहा कि मैं होसला अफजाई के लिये आया हुं पुर्व मुख्य पार्षद मधेपुरा डॉ विजय कुमार विमल ने कहा कि भाजपा में रहकर मेने देखा है. भाजपा में मान सम्मान नहीं मिलता है. यह आरएसएस से संचालित होता है. मधेपुरा में नया प्रयोग किया गया, परंतु विरोधी सफल नहीं हो पाया. आज चुनाव आयोग के खिलाफ नहीं जा सकते हैं. कार्यकर्ता को अपना मनोबल उंचा रखना पड़ेगा. वहीं डॉ विक्रम सिंह ने कहा कि आलमनगर विधानसभा में 86 हजार मत लोगों ने हमारे प्रत्याशी को मत प्राप्त हुआ. हमें एकजुट होकर आगे की लडाई लड़नी है एवं मैं हमेशा लोगों के लिये सुख-दुख में साथ हैं. यह समारोह कार्यकर्ता में उत्साह भरने के लिए आयोजित किया गया है. उन्होंने आये अतिथि का आभार व्यक्त किया. मौके पर पूर्व मुखिया बिरेंद्र सिंह, असगर अली , अनुरंजन सिंह , विकास कुमार यादव, सुरेश मेहता,मुकुन्द प्रसाद यादव, रणधीर सिंह मो रउफ , महेश मोहन झा, मिथिलेश यादव विश्वजीत राम सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे सभा का संचालन प्रखंड राजद अध्यक्ष बंटी देवगण ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

