मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अशोक कुमार ठाकुर ने छात्र-छात्राओं से खास अपील की है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों का है और उसकी सार्थकता विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी से ही बनी रहती है. ऐसे में सभी छात्र-छात्राओं से अपेक्षा है कि वे अपने कार्यों को लेकर विश्वविद्यालय स्वयं आएं और किसी भी दलाल प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाये रखें. कुलसचिव ने विद्यार्थियों के लिए 11 बिंदुओं में अपील जारी की है. उन्होंने कहा कि खुद आएं और काम करें. अपना कार्य स्वयं करें, विश्वविद्यालय आने से न हिचकें. विश्वविद्यालय सबका है. यह किसी एक का नहीं, सभी छात्रों का है. सही विभागों में जाएं, अपने काम को लेकर सीधे संबंधित विभाग या पदाधिकारी से संपर्क करें. बिचौलियों से बचें. छुटभैये दलाल नेताओं या शिक्षा माफिया से दूर रहें. शिष्टाचार बनाये रखें. कार्य के दौरान कर्मियों व पदाधिकारियों से शालीनता के साथ पेश आये. मदद जरूर मिलेगी. अधिकांश कर्मचारी व पदाधिकारी छात्रों की मदद को तत्पर रहते हैं. शिकायत दर्ज करें. यदि कोई कर्मचारी बहानेबाजी करता है, तो सीधे कुलसचिव या कुलपति को ईमेल अथवा आवेदन दें. जानकारी लें, काम न सौंपें. कर्मियों से सिर्फ जानकारी प्राप्त करें, उनसे पैसे देकर काम कराने की कोशिश न करें. फॉर्म स्वयं भरें: किसी भी फॉर्म को खुद भरें, अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड किसी अन्य को न दें. सावधान रहें, बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें, थोड़ा कष्ट उठाकर काम स्वयं करें. कक्षाओं में शामिल हों, नियमित उपस्थिति से अधिकतर समस्याएं स्वतः समाप्त हो जायेगी. छात्रों की जागरूकता से ही संभव होगा बदलाव कुलसचिव ने कहा कि विश्वविद्यालय की व्यवस्था तभी सुधरेगी जब छात्र स्वयं जागरूक होकर अपने कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षा माफिया और दलाल प्रवृत्ति से विश्वविद्यालय की छवि खराब होती है. ऐसे में छात्र अपनी जिम्मेदारी समझें और विकास की प्रक्रिया में सहयोग करें. कुलसचिव ने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की हर समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर है, लेकिन इसके लिए छात्रों का जागरूक होना और दलाल संस्कृति से बचना जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

