खगड़िया. ह्यूमैनिटी टीम को बेगूसराय जिले के तेघड़ा में सम्मानित किया गया. बताया जाता है कि रक्तदान व सामाजिक कार्यों में योगदान देने वाले बेगूसराय जिले के तेघड़ा वत्स सेवा समिति के चार साल पूरे हो पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समरोह में रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को तेघड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप को सम्मानित किया गया. ह्यूमैनिटी टीम की तरफ से सम्मान संस्थापक मनीत सिंह मन्नु एवं गौतम सिंघानिया ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया. मालूम हो कि ह्यूमैनिटी डोनर्स ग्रुप द्वारा सैकड़ों मरीजों को ब्लड डोनेट कर जान बचाया गया है. जिले के सैकड़ों युवा ह्यूमैनिटी टीम का सदस्य है. निशुल्क सभी जरूरतमंद को ब्लड डोनेट करने के लिए तत्पर रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

