ग्वालपाड़ा. आगामी इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी को गति देने के उद्देश्य से मधुराम टू विद्यालय, ग्वालपाड़ा में सोमवार से त्रैमासिक परीक्षा शुरू हुई. प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण हो रही है. मौके पर शिक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है. टीम में शिक्षक अनिल कुमार अनल, निरंजन कुमार, मदन कुमार यादव, रितेश कुमार झा, नीरज कुमार, अंकेश कुमार, प्रह्लाद कुमार, बिनोद कुमार बिट्टु , राज कुमार रंजन, अनुज कुमार सिंह, शिक्षिका नंदनी कुमारी, जूली कुमारी, किरण कुमारी, शिवरानी कुमारी आदि शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

