उदाकिशुनगंज . महिलाओं के आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण के लिए उदाकिशुनगंज में लगातार महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. ताकि राज्य की महिलाएं आत्मनिर्भर होकर स्वावलंबी हो सके. इसके लिए राज्य के सभी जीविका संगठन अपने -अपने समूहों के माध्यम से महिलाओं को प्रेरित कर आगे बढ़ने की दिशा में सार्थक पहल की जा रही है. बिहार सरकार की पहल है कि राज्य में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण के तहत पंचायती राज संस्थाओं व नगर निकायों के चुनाव में सभी कोटि के पदों पर उन्हें उनका हक मिले. शिक्षित महिलाओं को प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति में 50 प्रतिशत अधिकार, बिहार पुलिस व विभिन्न सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत, खेल विश्व विद्यालय, अभियंत्रण व चिकित्सा महाविद्यालयों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण नामांकन हेतु लाभ प्राप्त हो सके. इसके लिए राज्य सरकार लगातार महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से 17 जून तक महिलाओं को जागरूक करती रहेगी. ताकि महिलाएं जागरूक होकर अपने हक और अधिकार के लिए खड़ी रह सके. यह कार्यक्रम उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड चार में प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोरंजन कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. मौके पर सीएफबी के पूजा, रुपेश कुमार,बुक कीपर नवीन कुमार निराला,सीसी निक्की रानी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संतोष यादव,प्रीतम कुमार, दयानंद ऋषिदेव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

