कुमारखंड1
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रानीपट्टी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनकर तैयार है. बिना डॉक्टर के एक एएनएम के भरोसे लोगों का इलाज हो रहा है. ग्रामीणों को मजबूरी में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड या सदर अस्पताल जाना पड़ता है. कई बार गंभीर स्थिति में लोगों के जान पर बन आती है. प्रखंड के पश्चमी क्षेत्र में स्थित रानीपट्टी बड़ा क्षेत्र होने के कारण यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया है और इसके लिए नया भवन भी वर्षों पूर्व बनकर तैयार हो चुका है, जो स्टाफ न रहने के कारण खाली पड़ा है. इस क्षेत्र के हजारों लोगों का इलाज इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर है. जहां केवल एक एएनएम के भरोसे इलाज का काम चल रहा है, जबकि चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार रानीपट्टी सामुदायिक केंद्र में पदस्थापित है, जो कभी भी अस्पताल नहीं रहते हैं. इतना ही नहीं वह सिर्फ उपस्थित बनाने के लिए अस्पताल आते हैं और फिर गायब हो जाते हैं.स्थानीय अखिलेश कुमार यादव, जदयू पंचायत अध्यक्ष सुबंधू दास, संतोष कुमार उर्फ पंकज, मो नूरुल, मो अजीम, पिंटू साह, सुभाष कुमार, सुरेश यादव एवं अन्य ग्रामीण कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. लोगों ने बताया कि अस्पताल भवन तैयार हो रहा था, तो लोगों की उम्मीद जगी थी कि अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं गांव में मिलने लगेंगी, लेकिन भवन के अलावा कोई दूसरी सुविधाएं नहीं मिली है. यदि अस्पताल में स्टाफ होता,तो लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ता. प्रखंड के अन्य जगहों पर भी यहीं स्थिति है. अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र भतनी,स्वास्थ्य केंद्र रहटा,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोह्बारा की स्थिति भी इसी प्रकार है यहां भी स्टाफ की कमी है. अस्पताल रहते यहां से भी लोगों को इलाज कराने कुमारखंड ही आना पड़ता है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होने के बाद भी वहां सिर्फ छह डॉक्टर पदस्थापित हैं,जबकि विशेषज्ञ डॉक्टर की पोस्ट भी स्वीकृत हैं. महिला चिकित्सक की तैनाती अभी तक नगण्य है. इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में उप स्वास्थ्य केंद्र भी खोले गए हैं, जहां सुविधाओं के अभाव में अधिकांश जगहों पर ताला ही लटका रहता है———
सामुदायिक स्वास्थ्य समेत प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों पर डॉक्टरों की कमी है. इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार सूचना भी दी जा चुकी है.डॉ वरुण कुमार,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,कुमारखंड
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है