10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया पुलिस ने फरार अपराधी के घर चिपकाया इस्तिहार

पूर्णिया पुलिस ने फरार अपराधी के घर चिपकाया इस्तिहार

एक साल पूर्व धमदाहा के फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर को जख्मी कर की थी लूटपाट उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज अनुमंडल के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मझुआ गांव स्थित कपिल देव शर्मा के पुत्र सुमित शर्मा के घर पर पूर्णिया के भवानीपुर थाना की पुलिस ने इस्तिहार चिपकाया है. पुअनि संजीव रंजन लाल ने बताया कि आरोपित के फरार होने की स्थिति में उसके घर पर इस्तिहार चिपकाया गया है. अनुसंधानकर्ता संजीव रंजन अन्य पुलिस के साथ आरोपित के घर पहुंचे थे. लेकिन घर बंद मिला. घर के सदस्य मौजूद नहीं मिले. उसके बाद कोर्ट के निर्देश पर इस्तिहार चिपकाया दिया गया. पुलिस ने बताया कि भवानीपुर थाना के अप्राथमिक आरोपित सुमित शर्मा पिछले एक साल से फरार चल रहे हैं. फरारी की स्थिति में इस्तिहार चिपकाने की कार्रवाई की गई है. बताया जाता है कि बेगूसराय जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या चार के संजय यादव के पुत्र मंतोष कुमार जो कि वर्तमान में आरोहन माइक्रो फाइनेंस कंपनी धमदाहा ब्रांच में एरिया मैनेजर हैं. उनके फर्द बयान पर भवानीपुर थाना में तीन अज्ञात अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. आरोप है कि अज्ञात अपराधियों ने एरिया मैनेजर मंतोष पर गोली से फायर किया. उसके पास से अपराधियों ने लैपटॉप रखा बैग, मोबाइल एवं अन्य कागजात छिनने का प्रयास किया. एरिया मैनेजर के विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्टल के बट से सिर और कंधा पर वार कर जख्मी कर दिया. पुलिस जांच में इस अपराधी के घटना में शामिल होने का पता चला. इसके अलावा अन्य दो बदमाशों का भी पता चला. जहां पुलिस ने कार्रवाई की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel