मधेपुरा. विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने और लोगों में सुरक्षा का संदेश देने के उद्देश्य से मिठाई पुलिस ने फ्लैग मार्च किया, जिसकी नेतृत्व शिविर प्रभारी कृष्ण कुमार ने किया. फ्लैग मार्च मठाही पुलिस शिविर परिसर से शुरू होकर मुख्य बाजार, चौक-चौराहा, सहित अन्य क्षेत्रों सहित संवेदनशील इलाकों से गुजरता हुआ संपन्न हुआ. इस दौरान बीएसएफ के जवान व पुलिस बल ने लोगों से चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करने और किसी भी अफवाह या भ्रामक जानकारी से दूर रहने की अपील की. पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और सौहार्द का वातावरण बनाए रखना है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति, डर या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर मठाई पुलिस शिविर के प्रभारी कृष्ण कुमार, एएसआई देवेंद्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या में अर्द्धसैनिक बल, जिला पुलिस और स्थानीय थाने के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

