13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी करेंगे बिहार के इस मॉडल रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

Railway Station: बिहार के मधेपुरा रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है. जानकारी है कि आगामी 15 सितंबर को नए स्वरूप में यात्रियों को समर्पित किया जा सकता है. अमृत भारत योजना के तहत लगभग 16 करोड़ की लागत से इस मॉडल स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है.

Railway Station: बिहार के मधेपुरा रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है. जानकारी है कि आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगें. इसके बाद यह यात्रियों को समर्पित किया जाएगा. अमृत भारत योजना के तहत लगभग 16 करोड़ की लागत से इस मॉडल स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. यह स्टेशन जिले के लिए लंबे इंतजार का परिणाम है.

मिलेंगी ये सुविधाएं

मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर बेहतर वेटिंग हॉल, मॉडल शौचालय, डिजिटल डिस्प्ले, दिव्यांग के लिए रैंप जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. स्टेशन का 15–20 प्रतिशत काम अभी बाकी है. पार्किंग एरिया, यात्री शेड और आसपास की सड़कों का काम अभी जारी है.

समय पर पूरा होगा काम

स्टेशन के कायाकल्प की जिम्मेदारी ग्लोबल इंडस्ट्रीज, ओम कंस्ट्रक्शन समेत तीन एजेंसियों के जिम्मे है. कहा जा रहा है कि अतिरिक्त लेबर लगाकर समय पर काम पूरा कर लिया जाएगा और गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

99 प्रतिशत तक काम पूरा

निर्माण एजेंसी के अनुसार 14 सितंबर तक काम पूरा करने डेडलाइन दिया गया है. उसी हिसाब से निर्माण कार्य चल रहा है. इसका 99 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. बाकी काम भी 14 सितंबर को शाम तक पूरा कर लिया जाएगा. उद्घाटन के बारे में अभी ऑफिशियली जानकारी सामने नहीं आई है.

इसे भी पढ़ें: नीतीश सरकार की बड़ी सौगात, त्योहारों में बिहार आने वालों को बसों के किराए में मिलेगी विशेष छूट

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel