सिंहेश्वर. मुख्य बाजार स्थित एनएच 106 पर लीकेज व गड्ढे को दुरुस्त कर दिया गया है. बताया गया कि लगभग एक सप्ताह से एनएच पर लीकेज के कारण पानी बह रहा था, जिससे कई जगह गड्ढा हो गया था. प्रभात खबर में खबर छपने के बाद विभाग हरकत में आयी. एनएच को दुरुस्त किया गया. अधूरा नाला को पूरा करने का दिया निर्देश इस बीच सिंहेश्वर मुख्य बाजार में कुछ जगहों पर सड़क और नाला निर्माण कार्यों में लेटलतीफी चल रही है. इस पर निर्माण कंपनी के साथ- साथ संबंधित अधिकारियों को लंबित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये गये. इस बाबत कार्यपालक अभियंता ने कहा कि मुख्य बाजार में कुछ जगहों पर नाला अधूरा उसे पूरे करने का निर्देश दिया गया है. इससे पहले बता दे की सावन शुरू होते ही बाबा सिंहेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है, लेकिन सिंहेश्वर बाजार की मुख्य सड़क पर चलना मुश्किल हो गया था. सड़क में गड्ढे बन गए थे. जगह- जगह गंदा पानी बह रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

