सिंहेश्वर आदर्श थाना सिंहेश्वर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की एक बैठक अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि सिंहेश्वर के आठ जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है. जिसमें सिंहेश्वर के बाबा मंदिर में दुर्गा स्थान, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर दुर्गा चौक सिंहेश्वर, सार्वजनिक दुर्गा स्थान इटहरी, दुर्गा स्थान लरहा, मां भगवती स्थान पटोरी दुर्गा स्थान, सार्वजनिक दुर्गा पूजा सिरसिया, दुर्गा स्थान वसहा टोला जयपुरा, और दुर्गा स्थान जयपुरा शामिल हैं. जिसके लिए जगह- जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेला का आयोजन संभव दिख रहा है. इसलिए विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर कमिटी का सहयोग बहुत जरूरी है. यह भी कहा कि जहां भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा वहां लड़कियों का नृत्य नहीं होगा. जबकि साउंड के लिए भी इस बार लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. किसी भी आयोजन में किसी भी राजनीतिक दल के नेता से उद्घाटन नहीं कराया जाएगा. जबकि इस बार लाइसेंस के लिए 25 कार्यकर्ताओं का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर सहित अन्य जानकारी देना भी अनिवार्य है. 25 से एक भी कार्यकर्ता कम होता है तो इस परिस्थितियों में लाइसेंस नहीं दिया जाएगा. दुर्गा पूजा समिति प्रशासन की हर तरह से मदद करने का प्रयास करें. साथ ही असामाजिक तत्वों पर निगाह रखे और पुलिस को सुचित करें. प्रशासन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए तत्पर है. पूजा में डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. जुलूस में बाईक शामिल नही रहेगा. जुलूस में जाति, धर्म विशेष के नारा नही लगाया जायेगा. जुलूस में आतिशबाज़ी और पटाखा नही छोड़ा जायेगा. जुलूस में राजनीतिक पोस्टर बैनर नही रहेगा. जहां भी दुर्गा पूजा हो रहा है समिति को स्पष्ट निर्देश दिया गया है. विधि व्यवस्था के लिए दिए गए फार्म जमा करने के लिए कहा गया है. अंचलाधिकारी ने बताया कि पुलिस हर जगह तैनात रहेगी तथा हर गतिविधि पर नजर रहेगी. उन्होंने सभी से अफवाह से बचने की अपील की. तथा अफवाह फैलाने वाले की सूचना पुलिस पदाधिकारी को देने की भी अपील की गई. दशहरा के मौके पर सभी लोग राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश का पालन करने की बात कही गई. इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है. लोग शांति और आपसी सौहार्द के साथ सारे नियमों का पालन करते हुए आपसी भाईचारा बनाकर दशहरा का त्यौहार को मनाएं. प्रशासन आप लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेगी. अगर कोई शांति बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वैसे लोगों को आप लोग भी समाज में चिन्हित करें और इसकी अविलंब जानकारी प्रशासन को दें. ताकि उन पर पहले से ही नजर रखा जा सके. मौके पर प्रखंड प्रमुख इस्तियाक आलम, एसआई लवकुश कुमार, दिनेश यादव, दिलीप खंडेलवाल, मंजूर आलम, विपिन सिंह, राकेश कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार, राकेश कुमार रौशन, मनोज कुमार राणा, सोपेंद्र यादव, भूपेंद्र गुप्ता, जयकांत कुमार, मनीष कुमार, आनंद झा, अशोक कुमार भगत, जयकृष्ण शर्मा, वीरेंद्र कुमार सिंह, महिमा चंद्र मंडल, ईश्वर मंडल, श्यामदेव कुमार पासवान, रौशन कुमार, सिकेंद्र दास, बैजनाथ ऋषिदेव, प्रिंस कुमार, शेखर गुप्ता, नीतीश यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

