9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महादलित बस्तियों में योजनाओं के लाभ के लिए शिविर का आयोजन

सरकारी योजनाओं के लाभ को सुगम एवं प्रभावी रूप से पहुंचाने के उद्देश्य से एक विशेष कैंप शिविर का आयोजन किया.

15 विभागों के कर्मचारी रहे अनुपस्थित

जीतापुर, मधेपुरा. मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत भतखोड़ा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसरनियारही में प्रांगण में चिन्हित दलित एवं महादलित बस्तियों में बुधवार को सरकारी योजनाओं के लाभ को सुगम एवं प्रभावी रूप से पहुंचाने के उद्देश्य से एक विशेष कैंप शिविर का आयोजन किया.

इस शिविर के माध्यम से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत योजना, वृद्धा पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, छात्रवृत्ति योजना, किसान सम्मान निधि, मनरेगा, राशन कार्ड, जल-जीवन-हरियाली योजना, दिव्यांग पेंशन एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक पहुंचाने का लक्ष्य था. हालांकि शिविर में केवल सात विभागों के कर्मचारी ही उपस्थित पाये गये. जिनमें पंचायत सचिव, स्वास्थ्य विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना व आंगनबाड़ी कर्मी शामिल थे. शेष 15 विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित रहे, जिससे लोगों को निराशा का सामना करना पड़ा. ग्रामीण रणजीत सिंह ने बताया अधिकांश विभागों के प्रतिनिधि शिविर में नहीं पहुंचे. इससे सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में बाधा उत्पन्न हो रही है. उन्होंने इस मामले में संबंधित अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है. बुधवार को आयोजित इस कैंप का उद्देश्य दलित और महादलित समुदाय को योजनाओं के प्रति जागरूक करना और मौके पर ही लाभ दिलवाना था. बावजूद इसके, अधिकांश विभागों की अनुपस्थिति से व्यवस्था की गंभीरता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ग्रामीणों ने मांग की है कि आने वाले शिविरों में सभी विभागों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए ताकि उन्हें योजनाओं का पूरा लाभ समय पर मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel