10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुशल व योग्य शिक्षक ही योग्य छात्र दे सकता है: प्रधानाचार्य

कुशल व योग्य शिक्षक ही योग्य छात्र दे सकता है: प्रधानाचार्य

बीएड में नव नामांकित प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं का सत्र हुआ शुरू मधेपुरा. बीएड सत्र 2025-27 के नव नामांकित प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के सत्रारंभ का शुभारंभ बुधवार को महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो पवन कुमार ने किया. महाविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग के कृष्ण कुमार पंडित के निर्देशन में छात्राओं ने स्वागत और कुल गीत की प्रस्तुति दी. शिक्षा शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हरेकृष्ण ने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य और बर्सर अशोक कुमार पोद्दार को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और पाग पहनाकर स्वागत किया. उन्होंने प्राध्यापकों, सहकर्मियों, प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं का अभिवादन किया. प्रधानाचार्य ने प्रशिक्षु छात्र अध्यापक और अध्यापिकाओं से नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित होकर शिक्षण और प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि कल तक आप एक छात्र थे, लेकिन अब आप एक प्रशिक्षण प्राप्त करने आए प्रशिक्षु छात्र अध्यापक हैं. निश्चित ही देश की शिक्षा व्यवस्था और छात्रों के अंदर सर्वांगीण विकास के लिए दो वर्षों का शिक्षण और प्रशिक्षण दक्षता और कुशलता प्राप्त करने के लिए महत्त्वपूर्ण है. नियमित रूप से कक्षा में शामिल हो ले प्रशिक्षण शिक्षा शास्त्र विभाग के विद्वान और विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त कर आप राष्ट्र निर्माण में और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें सकने में सक्षम होंगे. एक कुशल और योग्य शिक्षक ही हजारों कुशल और योग्य छात्र दे सकता है. महाविद्यालय के बर्सर डॉ अशोक कुमार पोद्दार ने छात्र अध्यापक-अध्यापिकाओं को नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित रहने को प्रेरित किया. धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग के वरीय प्राध्यापक डॉ श्याम कुमार और कार्यक्रम संचालन शिक्षा शास्त्र विभाग के ललित कला के प्राध्यापक अजय अंकोला ने किया. सत्रारंभ कार्यक्रम में डॉ सुजीत कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ राम सिंह, डॉ सतीश कुमार सिंह, डॉ कुमारी परिणीता, डॉ संजीत कुमार, मो अलानूर, डॉ शैलेंद्र कुमार, महेश मिश्रा, रोहित ठाकुर, दीपा रानी, दिलीप कुमार, शिवनाथ गुप्ता, बसंती कुमारी, सुभाष चंद्र यादव और रविशंकर कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel