उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हरैली गांव के कसहा बहियार पुल के समीप एनएच 106 पर शनिवार को हाइवा की चपेट में आने से एक बाइक चालक की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य जख्मी हो गया. मृतक की पहचान बराही आनंदपुरा पंचायत अंतर्गत नेमुआ गांव वार्ड संख्या नौ के रामचंद्र साह के 45 वर्षीय पुत्र सुदैन साह के रूप में हुई. वही हादसे में बाइक पर पीछे बैठे मृतक का भाई राजीव साह जख्मी हो गया. घटना के बाद चालक हाइवा लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार दोनों भाई उदाकिशुनगंज बाजार से लौट रहा था. इसी दौरान घटना हुई. घटना के बाद स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना पर उदाकिशुनगंज पुलिस पहुंच कर कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया हादसे को लेकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

