आलमनगर.
आलमनगर नगर पंचायत अंतर्गत मुख्य बाजार से एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की की अपहरण मामले का आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि बीते आठ मई गुरुवार को ट्यूशन से घर आने के दौरान बीच रास्ते से लड़की का अपहरण कर लिया गया था. वही लड़की के पिता थाने में आवेदन देकर लड़की बरामद के लिए गुहार लगायी थी. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि आवेदन में आलमनगर नगर पंचायत वार्ड छह रौशन कुमार सहित सात नामजद आरोपी व तीन अज्ञात के ऊपर मामला दर्ज कराया था. इसमें एक महिला भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि एसआइ दीपक कुमार व पुलिस बल की टीम गठित कर उदाकिशुनगंज फुलौत चौक से नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड छह निवासी कुंदन कुमार साह को गिरफ्तार किया. वही गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि अन्य आरोपी के गिरफ्तारी व लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है