फोटो- मधेपुरा 64- पुलिस जवान को निर्देश देते डीएसपी . फोटो- मधेपुरा 65- मंदिर परिसर में किया गया बैरिकेडिंग फोटो- मधेपुरा 66- मंदिर के बाहरी परिसर में बैरिकेडिंग व लगा टेंट. फोटो- मधेपुरा 67- बाबा सिंहेश्वरनाथ मंदिर . ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कराया गया पूर्वाभ्यास प्रतिनिधि, सिंहेश्वर सावन मेले में रविवार व सोमवार को उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए शनिवार को ट्रैफिक डीएसपी चेतनानंद झा के नेतृत्व में पुलिस ने यातायात व्यवस्था का पूर्वाभ्यास करवाया. डीएसपी ने जवानों को दिशा- निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सोमवारी को नेपाल, बंगाल और आसपास के जिलों से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. भीड़ को देखते हुए दुर्गा चौक से नारियल फार्म तक बड़े वाहनों की नो इंट्री रहेगी. केवल बाइक को प्रवेश मिलेगा. सिंहेश्वर के सभी मुख्य प्रवेश मार्गों पर ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. हर गेट पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात रहेगा. पीपरा और सुपौल से आने वाली बड़ी गाड़ियां पुलिस लाइन के पास रोक दी जायेगी. छोटी गाड़ियों की पार्किंग पुलिस लाइन मैदान में होगी. मधेपुरा से आने वाले वाहन नारियल विकास बोर्ड से सुखासन की ओर मुड़ेंगे. फिर भेलवा मोड़ से शांतिवन गली में पार्किंग होगी. मधेपुरा की ओर से आने वाली बाइक नारियल बोर्ड से शर्मा चौक, पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए पार्किंग स्थल तक जायेगी. गम्हरिया और पिपरा की ओर से आने वाले छोटे वाहन राधाकृष्ण चौक से भवानीपुर गांव, सुखासन, भेलवा होते हुए नारियल बोर्ड के पास पहुंचेंगे. इनके लिए पार्किंग नारियल बगान और पुलिस केंद्र, मधेपुरा के पास तय की गयी है. शंकरपुर से आने वाले वाहन मवेशी हाट सिंहेश्वर में रूकेंगे. पार्किंग मेला कैंप ऑफिस मैदान में होगी. मधेपुरा व शंकरपुर से आने वाली मोटरसाइकिलें भी यहीं पार्क होंगी. मधेपुरा से आने वाली ई- रिक्शा और ऑटो नारियल बोर्ड पर रूकेंगे. ट्रकों का पड़ाव मेडिकल कॉलेज, मठाही और कॉलेज चौक के पास रहेगा. फूलकाहा, घैलाढ़ और बैधनाथपुर होते हुए ट्रक सहरसा की ओर भेजे जायेंगे. बड़े वाहन गम्हरिया, घैलाढ़ होते हुए मधेपुरा की ओर भेजे जायेंगे. शांतिवन गली से रमानी टोला जाने वाले रास्ते में परती जमीन पर भी पार्किंग बनायी है. डीएसपी ने यह आदेश जारी किया है. सोमवार को अर्घा से श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक सोमवार को श्रद्धालु बाबा सिंहेश्वर नाथ का जलाभिषेक अर्घा से करेंगे. एसडीसी सह प्रबंधक सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति संतोष कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रविवार को भी अर्घा लगाया जा सकता है. मंदिर परिसर में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग- अलग कतारबद्ध पूजा की व्यवस्था रहेगी. श्रद्धालु पूर्वी गेट से प्रवेश करेंगे और दक्षिण गेट से बाहर निकलेंगे. पुलिस प्रशासन मेले को सफल बनाने में पूरी तरह जुटा है. जगह- जगह दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और जवान तैनात किये गये हैं. श्रद्धालु मंदिर परिसर स्थित नियंत्रण कक्ष में अपनी समस्या बता सकते हैं. वहां तुरंत समाधान किया जायेगा. श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में निशुल्क धर्मशाला की व्यवस्था की गयी है. मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. बिजली की सजावट की गयी है. रविवार व सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए तैयारी पूरी रविवार व सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर न्यास समिति और प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. डीएम तरनजोत सिंह व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं. वे मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष भी हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किये गये हैं. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के खड़े रहने के लिए भव्य और आकर्षक शेड बनाया गया है. इसमें रोशनी और पंखे लगाये जा रहे हैं. वाटरप्रूफ पंडालों में भी पंखा और रोशनी की व्यवस्था की गयी है. शिवगंगा और मंदिर परिसर में जगह- जगह एलईडी लाइट लगायी जा रही है. इससे रात में रोशनी की कोई कमी नहीं रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है