ग्राम संगठन के स्तर पर महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित प्रतिनिधि, कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलारी व पुरैनी पंचायत में ग्राम संगठन के स्तर पर महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार ने उपस्थित जीविका दीदियों को संबोधित करते महिला संवाद के उद्देश्य, प्रासंगिकता व महत्व पर प्रकाश डाला. मौके पर कई महिलाओं ने अपेक्षा, आकांक्षा, समस्या व समाधान के संदर्भ में अनुभव साझा किया. उन्होंने जीवन के अनुभवों को साझा करते बताया कि सरकारी योजनाओं से लाभ उठाकर न केवल अपनी आर्थिक स्थिति अच्छी की, बल्कि बेटे-बेटियों को भी शिक्षित कर नौकरी दिलाने में सफलता पायी. बेलारी पंचायत निवासी अंजली कुमारी की मां ने जीवन की कहानियों को साझा करते कहा कि आज उनकी बेटी शिक्षिका बनकर शंकरपुर प्रखंड मध्य विद्यालय रायबीर में पढ़ा रही हैं. वहीं राधा कुमारी की मां ने कहा कि मेरी बेटी पढ़-लिखकर बैठी थी. जैसे ही सरकार ने पुलिस विभाग में आरक्षण लागू किया, मेरी बेटी बिहार पुलिस में मुकाम हासिल कर दरभंगा जिले में पदस्थापित है. सतत् जीविकोपार्जन योजना से लाभान्वित मीना कुमारी किराना दुकान के साथ पशुपालन भी कर रही हैं और अपने बच्चे की पढ़ाई के साथ पूरे परिवार का भरण पोषण कर रही हैं. मीना कुमारी ने भी सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वकांक्षी योजना के बारे में जानकारी जीविका दीदियों के बीच अपनी बात साझा की. मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार, नामित आयोजक दल, आजीविका विशेषज्ञ, क्षेत्रीय समन्वयक, एसजेवाई बीआरपी, सामुदायिक समन्वयक, संकुल स्तरीय सभी कैडर, जीविका दीदी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

