20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमबीसी नहर में मिले बुजुर्ग के शव पर नया खुलासा, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

एमबीसी नहर में मिले बुजुर्ग के शव पर नया खुलासा, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

शंकरपुर. बसंतपुर के पास एमबीसी नहर में गुरुवार को मिले एक बुजुर्ग के शव में नया मोड़ आया. मृतक के पोते गोपाल कुमार ने बताया कि उसके दादा की मौत डूबने से नहीं हुई थी. पूर्व के भूमि विवाद के कारण उनके ही गांव के लोगों ने उनकी हत्या कर शव को बसंतपुर के पास नहर में छिपा दिया था. घटना के संबंध में मोरकाही वार्ड नंबर नौ निवासी गोपाल कुमार ने थाने में आवेदन देकर बताया कि उसके दादा का नाम गोविंद लाल यादव था. उनके पास लगभग छह कट्ठा आवासीय व कुछ उपजाऊ जमीन थी. उसके दादा की कीमती जमीन हड़पने के लिए पड़ोसी महेंद्र यादव, उनके पुत्र राजीव कुमार, कामेश्वर यादव व श्री भारती ने मधेपुरा निबंधन कार्यालय में एक काल्पनिक व्यक्ति से जाली निबंधन विलेख प्राप्त कर लिया. गोविंद लाल ने महेंद्र यादव समेत अन्य के साथ इसका विरोध दर्ज कराया. महेंद्र यादव के जाली विलेख के आधार पर दाखिल खारिज नहीं हुआ. इसी गुस्से में 17 सितंबर की रात चाय पिलाने व मेलजोल बढ़ाने के बहाने वे लोग मेरे दादा गोविंद लाल यादव को धोखे से हमारे गांव में लगे विश्वकर्मा पूजा मेले से बुलाकर ले गए. काफी देर तक वे घर नहीं लौटे. हम लोगों ने काफी खोजबीन की. 18 सितंबर की दोपहर सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि मेरे दादा गोविंद लाल यादव की हत्या कर शव को बसंतपुर वार्ड 15 स्थित नहर में फेंक दिया गया है. पुलिस पदाधिकारी की सूचना पर पुलिस उन्हें पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा ले आई. मधेपुरा सदर अस्पताल परिसर में मैंने शव की पहचान की. उन्होंने थानाध्यक्ष से जांच कर कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel