13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

29 और 30 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय सेमिनार के लिए आयोजन समिति की हुई बैठक, कुलपति बने मुख्य संरक्षक

विभागाध्यक्ष प्रो नरेश कुमार ने बताया कि इस शैक्षणिक आयोजन का उद्देश्य रसायन शास्त्र के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम नवाचारों, हरित प्रौद्योगिकी, सतत विकास और अनुसंधान की उभरती संभावनाओं पर सार्थक विमर्श करना है.

मधेपुरा भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी तेज कर दी गई है. विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग में 29 और 30 अगस्त को नेक्स्ट जनरेशन केमिस्ट्री इनोवेशन ड्राइविंग द फ्यूचर विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार को सफल बनाने को लेकर आयोजन समिति की बैठक हुई. केमिस्ट्री के विभागाध्यक्ष प्रो नरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कॉन्फ्रेंस की तैयारियों पर चर्चा हुई. बैठक में सदस्यों से सुझाव भी मांगे गए. विभागाध्यक्ष प्रो नरेश कुमार ने बताया कि इस शैक्षणिक आयोजन का उद्देश्य रसायन शास्त्र के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम नवाचारों, हरित प्रौद्योगिकी, सतत विकास और अनुसंधान की उभरती संभावनाओं पर सार्थक विमर्श करना है. काउंसिल आफ केमिकल साइंसेज द्वारा संपोषित यह सेमिनार अकादमिक जगत, शोधार्थियों, वैज्ञानिकों एवं विद्यार्थियों को भविष्य की रसायन शास्त्र की दिशा और उपलब्ध तकनीकों की भूमिका पर विचार-विमर्श का एक साझा मंच प्रदान करेगा. सेमिनार में देशभर से ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिक, प्रोफेसर, उद्योग विशेषज्ञ एवं शोधकर्ता अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे. -14 अगस्त तक जमा होगा एब्सट्रेक्ट- बीएनएमयू में 29 और 30 अगस्त को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार के लिए 14 अगस्त तक एब्सट्रेक्ट जमा करने की तिथि निर्धारित की गई है. 18 अगस्त तक आलेख स्वीकृत या अस्वीकृत होने का नोटिफिकेशन जारी होगा. सेमिनार में शामिल होने के लिए 20 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा. ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ अरुणाव सेनगुप्ता, जॉइंट सेक्रेटरी डॉ अक्षी त्यागी ने बताया कि इंडस्ट्री प्रोफेशनल के लिए तीन हजार रुपए, फैकल्टी मेंबर के लिए दो हजार रुपए, रिसर्च स्कॉलर के लिए 15 सौ रुपए और स्टूडेंट्स के लिए एक हजार रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है. कुलपति को बनाया गया मुख्य संरक्षक- बीएनएमयू के केमिस्ट्री विभाग में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार के लिए कुलपति प्रो बीएस झा को मुख्य संरक्षक बनाया गया है. जबकि विभागाध्यक्ष प्रो नरेश कुमार को संरक्षक बनाया गया. डॉ अनिक कुमार सेमिनार के कन्वेनर बनाए गए. जबकि डॉ अरुणाव सेनगुप्ता को ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी और डॉ अक्षी त्यागी को ज्वाइंट ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी बनाया गया. डॉ पंचानंद मिश्र को कोषाध्यक्ष और हिंदी के डॉ जैनेंद्र कुमार और कॉमर्स के डॉ संजय कुमार को मीडिया इंचार्ज का दायित्व सौंपा गया है. बैठक में प्रो नरेश कुमार, जूलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो नरेंद्र श्रीवास्तव, डॉ अनिल कुमार, डॉ अबुल फजल, डॉ पंचानंद मिश्र, डॉ अक्षी त्यागी, डॉ अरुणाव सेनगुप्ता, डॉ एहसान, डॉ संजय कुमार परमार, अमित, मोना, नीलेश, प्रभाष कुमार सहित अन्य मौजूद थे. कई कमेटी का होना है गठन- केमिस्ट्री विभाग में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार के लिए कई अन्य कमेटियों का गठन किया जाएगा. बैठक में बताया गया कि स्मारिका समिति, स्वागत समिति, आवासन समिति सहित अन्य समिति गठित कर दायित्व दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel