पुरैनी. यूवीके कॉलेज कडामा के प्रधानाचार्य कार्यालय से एक अधिसूचना जारी की गयी है, जिसमें बताया गया है कि प्रथम चरण के नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. सभी विभागीय शिक्षक गण अपने विषय के छात्र-छात्राओं से संपर्क करें तथा वर्ग प्रारंभ होने की उन्हें तत्काल सूचना दें. यह शिक्षकों का दायित्व बनता है कि उनके विषय से संबंधित छात्र-छात्रा निश्चित रूप से प्रत्येक दिन महाविद्यालय आए और वर्ग अभ्यास करें. प्रधानाचार्य डॉ माधवेंद्र झा ने बताया कि जिन विषय के छात्र-छात्रा महाविद्यालय नहीं आते है वह अपने माइनर विषय के विद्यार्थियों को भी सूचित कर प्रत्येक दिन महाविद्यालय आने के लिए जागरूक करें. अगर संबंधित विषय के शिक्षकों के वर्ग में विद्यार्थी नहीं आते हैं, तो ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर 2025-29 के नामांकित छात्र-छात्राओं का वर्ग आरंभ हो चुका है. तीन दिनों के अंदर वर्ग में प्रविष्टि ले, जो छात्र-छात्रा लगातार सात दिन तक महाविद्यालय नहीं आते हैं उन्हें निलंबित कर दिया जायेगा. अगर एक माह तक अनुपस्थित रहते है, तो महाविद्यालय के नामांकन पंजी से नाम हटा दिया जायेगा और छात्र-छात्राओं का 15 जुलाई से पंजीयन के प्रविष्टि पर भी रोक लगा दी जायेगी. प्रधानाचार्य डॉ माधवेंद्र झा ने कहा कि हमलोगों की जिम्मेदारी है कि महाविद्यालय में शैक्षिक वातावरण उत्पन्न करना है, जो बगैर शिक्षकों के प्रयास से संभव नहीं होगा. इसके लिए सभी शिक्षक अपने दायित्वों को भली-भांति समझते हुए उसका निर्वहन करें. प्रधानाचार्य ने कहा कि नियमित छात्र-छात्राओं को बोनाफाइड सर्टिफिकेट व फी स्ट्रक्चर दिया जा रहा है, जिससे 15000 प्रति छात्र छात्रवृत्ति भी राज्य व केंद्र सरकार दे रही है, लेकिन जो विद्यार्थी नियमित रूप से महाविद्यालय नहीं आयेंगे, उन्हें इस लाभ से वंचित रहना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

