मधेपुरा. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा द्वारा माय भारत पोर्टल के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र निर्माण, सेवा कार्यों व वॉलंटियर अवसरों से जोड़ने के लिए सोमवार को जागरूकता व पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का संचालन एनएसएस के स्वयंसेवकों ने किया, जिसमें स्वयंसेवक आनंद आशीष व अनिकेत वर्मा की प्रमुख भूमिका रही. स्वयंसेवकों ने शिविर में उपस्थित युवाओं को माय भारत पोर्टल के उद्देश्य, महत्व व पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम का मार्गदर्शन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने किया. उन्होंने कहा कि माय भारत पोर्टल युवाओं को सामाजिक सेवा, स्वयंसेवा व राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का एक प्रभावी माध्यम है. इसके माध्यम से आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है. एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि माय भारत पोर्टल युवाओं को विभिन्न राष्ट्रीय व सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी का अवसर प्रदान करता है. एनएसएस के सभी स्वयंसेवकों का इस पर पंजीयन अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि गत दिनों कुलपति प्रो बीएस झा की अध्यक्षता में आयोजित एनएसएस परामर्शदात्री समिति की बैठक में सभी इकाइयों के कम-से-कम एक सौ स्वयंसेवकों का पंजीयन अनिवार्य किया गया है. ऐसा नहीं होने की स्थिति में संबंधित इकाई को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की जायेगा. वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मनोज ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम युवाओं को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. शिविर में आन्या कुमारी, आशीष कुमार, मो हुस्ने आलम, अवनीश कुमार, दिवाकर कुमार, प्रभाष कुमार, संतोष कुमार आदि ने भाग लिया. मधेपुरा. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा द्वारा माय भारत पोर्टल के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र निर्माण, सेवा कार्यों व वॉलंटियर अवसरों से जोड़ने के लिए सोमवार को जागरूकता व पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का संचालन एनएसएस के स्वयंसेवकों ने किया, जिसमें स्वयंसेवक आनंद आशीष व अनिकेत वर्मा की प्रमुख भूमिका रही. स्वयंसेवकों ने शिविर में उपस्थित युवाओं को माय भारत पोर्टल के उद्देश्य, महत्व व पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम का मार्गदर्शन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने किया. उन्होंने कहा कि माय भारत पोर्टल युवाओं को सामाजिक सेवा, स्वयंसेवा व राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का एक प्रभावी माध्यम है. इसके माध्यम से आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है. एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि माय भारत पोर्टल युवाओं को विभिन्न राष्ट्रीय व सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी का अवसर प्रदान करता है. एनएसएस के सभी स्वयंसेवकों का इस पर पंजीयन अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि गत दिनों कुलपति प्रो बीएस झा की अध्यक्षता में आयोजित एनएसएस परामर्शदात्री समिति की बैठक में सभी इकाइयों के कम-से-कम एक सौ स्वयंसेवकों का पंजीयन अनिवार्य किया गया है. ऐसा नहीं होने की स्थिति में संबंधित इकाई को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की जायेगा. वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मनोज ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम युवाओं को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. शिविर में आन्या कुमारी, आशीष कुमार, मो हुस्ने आलम, अवनीश कुमार, दिवाकर कुमार, प्रभाष कुमार, संतोष कुमार आदि ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

