13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैष्णवी दुर्गा माता की महिमा है अपरंपार

वैष्णवी दुर्गा माता की महिमा है अपरंपार

पुरैनी.

प्रखंड के मकदमपुर स्थित मंदिर में वैष्णवी माता दुर्गा की महिमा अपरंपार है. मंदिर की गाथा बताते हुए ग्रामीणों कहते है कि 16वीं शताब्दी में वर्तमान में जहां मां दुर्गा की मंदिर स्थापित है. वहां कुम्हार (मिट्टी का बर्तन बनाने वाले) लोग रहा करते थे. उनलोगों के बच्चे मिट्टी का मूर्ति बनाकर खेलते थे. मूर्ति को विसर्जन करने के लिए जब उठाया गया तो मूर्ति नहीं उठ रही थी. तब सारे ग्रामीण इकट्ठा हुए और पान फुलायस किया अब जाकर मूर्ति उठी और तब बलि भी दिया गया और उस समय से ही विधिवत दुर्गा पूजा प्रारंभ हुआ. गांव के पुजारी स्व बाबुलाल झा द्वारा ईंट और खपरैल का मंदिर बनाया गया और विजयादशमी के अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना प्रारंभ हुआ. वर्तमान में मंदिर ग्रामीणों के सहयोग से छतदार बन चूका है.

मंदिर को कहा गया शक्ति स्वरूपा

पवन झा ने बताया कि करीब 31 वर्ष पूर्व गांव के बहियार में एक बाहरी सांड जो की काफी बलशाली था वह कहीं से चला आया और वह गांव के ही एक बूढे सांड से भिडंत कर बैठा. गांव का बुढा सांड उससे पराजित होकर माता के मंदिर में आकर अपना माथा रगड़ने लगा और वह पुनः उस सांड के पास गया और उससे भिंड़त किया और इस बार गांव के बुढे सांड ने उसे जान से ही मार डाला तब से ग्रामीणों की माता के प्रति और भी आस्था बढ़ गयी. ग्रामीण बताते हैं कि जब-जब गांव पर किसी प्रकार का संकट आया है. ग्रामीणों ने माता के दरबार में जाकर माथा टेका है तो सारी मुसीबतें दूर हुई.

मंदिर के पुजारी पवन झा ने कहा कि करीब 51 वर्ष से यहां बलि प्रथा खत्म हो गयी है.

वहीं दुर्गा पूजा के मेला कमेटी के अध्यक्ष उदय प्रसाद यादव ने बताया कि मकदमपुर के वैष्णवी दुर्गा मंदिर में दुर्गा पूजा में भक्ति जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया है. वहीं मेला को सफल बनाने में सियाराम शर्मा, मुकेश मेहता, दिनेश मंडल ,उमेश यादव, अनिरुद्ध प्रसाद मेहता, सिंघेश्वर प्रसाद यादव, नारायण यादव, रमेश झा, रामप्रवेश मंडल पूर्व मुखिया प्रतिनिधि गजेंद्र राम, मुखिया सुरेश ऋषि देव, पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव, उप मुखिया प्रतिनिधि पवन झा, सभी ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel