8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बच्चों संग लापता हुई मां, थाने में शिकायत

सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के डंडारी वार्ड दो निवासी राजेन्द्र राम ने बहू रीना देवी और उसके दो मासूम बच्चों के लापता होने की शिकायत सिंहेश्वर थाना में दर्ज करायी है.

सिंहेश्वर. सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के डंडारी वार्ड दो निवासी राजेन्द्र राम ने बहू रीना देवी और उसके दो मासूम बच्चों के लापता होने की शिकायत सिंहेश्वर थाना में दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि रीना देवी अपने दो बेटों आयुष (5 वर्ष) और अंग (1 वर्ष) के साथ घर से अचानक गायब हो गयी. घटना के वक्त घर के सभी सदस्य सो रहे थे. सुबह जब परिवार के लोग जागे तो देखा कि घर के पश्चिमी हिस्से की खिड़की खुली थी. कमरे में रीना और दोनों बच्चे नहीं थे. चादर भी अस्त-व्यस्त थी. आसपास खोजबीन की गयी. रिश्तेदारों से संपर्क किया गया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. रीना देवी की शादी 30 अप्रैल 2017 को प्रमोद राम की बेटी से हुई थी. पति दिलखुश राम पंजाब के पटियाला जिले में एक प्राइवेट पाइप फैक्ट्री में काम करता है. वह दो महीने से वहीं है. रीना देवी पति की गैर मौजूदगी में कई मोबाइल नंबरों से लगातार बात करती थी. उन्होंने शक जताया कि बहू का चाल-चलन ठीक नहीं था. उन्होंने आशंका जताई कि बहू और बच्चों की जान को खतरा हो सकता है. थाना प्रभारी से मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel