28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 वर्षीय अधेड़ की पानी में डूबने से मौत, परिजनों में कोहराम

थाना क्षेत्र के अमौजा निवासी वीरेन मंडल की पानी में डूबने से मौत हो गयी.

मधेपुरा. थाना क्षेत्र के अमौजा निवासी वीरेन मंडल की पानी में डूबने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि अमौजा गांव होकर सुरसर नदी की शाखा निकलती है, वीरेन मंडल शनिवार को दिन के लगभग 11 बजे के आसपास नदी में स्नान कर रहा था. अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. परिजनों के बहुत प्रयास करने के बाद भी शव नहीं मिला. रविवार की सुबह सोनेसत्तर घाट पर वीरेन मंडल का शव उपलाता हुआ मिला. थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, वीरेन मंडल की मौत से परिवार व टोले मोहल्ले में शोक है. वीरेन मंडल की मां सीता देवी व पत्नी रंजो देवी रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि वीरेन मंडल दो भाइयों में छोटा था. वह अपने पीछे पत्नी रंजो देवी व तीन पुत्रियां, दो पुत्रों को छोड़ गया है. मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर सांत्वना देते हुये सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिया.

पानी डूबने से ढाई साल के बच्चे की मौत

ग्वालपाड़ा. शनिवार को झलारी वार्ड नंबर तीन निवासी जयकांत महतों का ढाई साल का पुत्र ललन कुमार की पानी में डूबने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि ड्रेनेज से लगभग दो सौ मीटर दूर जयकांत महतों का बासा है. बच्चा बासा से खेलते खेलते ड्रेनेज किनारे चला पानी में गिर गया. खोजबीन के क्रम में बच्चे का शव पानी में देखा गया. थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान, एसआइ शिवकुमार यादव, एसआइ मणिकांत झा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी मिलते ही सीओ देवकृष्ण कामत ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है. सरकारी प्रावधान के मुताबिक सहायता राशि दी जायेगी. बताया जा रहा है कि मृत ललन कुमार पांच भाई बहन में चौथे नंबर पर था. बच्चे की मौत से जहां टोले मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बच्चे की मां मंजू देवी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है. पंचायत के पुर्व मुखिया विद्यानंद महतो, मुखिया प्रतिनिधि सुभाष चंद्र,समिति सदस्य, रवींद्र कुमार एवं वार्ड सदस्यों ने पीड़ित परिवार से मिल कर सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें