केपी महाविद्यालय में सद्भावना दिवस पर पौधरोपण व प्रतिज्ञा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मुरलीगंज.
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत बुधवार को केपी महाविद्यालय में सद्भावना दिवस के अवसर पर पौधरोपण व प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने की. प्राचार्य ने कहा कि भारत में हर वर्ष 20 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाया जाता है. यह दिन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती को समर्पित है. सद्भावना दिवस का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने मात्र 40 वर्ष की उम्र में 1984 में देश की बागडोर संभाली.
उनके कार्यकाल में भारत ने शिक्षा, तकनीकी विकास व आर्थिक सुधार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की. विशेषकर 1986 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने उच्च शिक्षा को नई दिशा दी व कंप्यूटर क्रांति की नींव रखी. एनएसएस पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि राजीव गांधी को आधुनिक भारत का निर्माता कहा जाता है. सूचना प्रौद्योगिकी, दूरसंचार और विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान ने भारत को नई ऊंचाई प्रदान की. वहीं प्रो महेंद्र मंडल ने बताया कि उनकी सरकार ने मतदान की आयु 21 से घटाकर 18 वर्ष की, जिससे युवाओं को राजनीति में अधिक भागीदारी का अवसर मिला व भारत को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिली. कार्यक्रम में पौधरोपण के साथ शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता, शांति और भाईचारे की शपथ ली. इस मौके पर डॉ शिव शर्मा, डॉ विजय पटेल, प्रो संगीता सिन्हा, डॉ दीपक कुमार, डॉ हरीश खंडेलवाल, डॉ अजमल अंसारी, त्रिदेव निराला, डॉ शंकर रजक, डॉ राजकुमार, डॉ. नित्यानंद, डॉ राघवेंद्र कुमार, डॉ प्रतीक कुमार, डॉ ब्रह्मदेव कुमार सहित प्रधान लिपिक राजन कुमार, देवाशीष कुमार, नीरज कुमार निराला, अभिमन्यु कुमार, संत कुमार, नीरज कुमार और सिंटू कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

