13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में सशक्त भागीदारी के लिए हुई बैठक

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में सशक्त भागीदारी के लिए हुई बैठक

मधेपुरा. विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में बीएनएमयू की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को कुलपति प्रो बीएस झा की अध्यक्षता में बैठक हुई. कुलपति ने कहा कि भारत सरकार ने वर्ष 2047 तक देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया है. इसमें देश के सभी नागरिकों की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है. उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों व प्रधानाचार्यों को निदेशित किया कि विकसित भारत से जुड़े सभी कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जाय और इनमें अधिकाधिक विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाय. अतिथियों का स्वागत करते कुलसचिव प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि वीवीवाइएलडी में बिहार के लिए एक लाख पंजीकरण का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सभी स्नातकोत्तर विभागों व महाविद्यालयों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा. सभी प्रमुख जगहों पर बैनर, होर्डिंग व पोस्टर प्रदर्शित किया जायेगा. क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार ने बताया कि विकसित भारत यंग लीडर डॉयलॉग क्विज एक सितंबर से शुरू हुई है और 15 अक्तूबर 2025 तक चलेगी. इससे 15-29 वर्ष के युवा क्विज में भाग लेने के पश्चात तत्काल प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं. युवाओं का देश है भारत वित्तीय परामर्शी चतुर किस्कू, कुलानुशासक डॉ इम्तियाज अंजुम ने कहा कि भारत युवाओं का देश है. विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की महती भागीदारी है. कार्यक्रम का संचालन करते हुए समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि क्विज को लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. दुर्गा पूजा की छुट्टी के दौरान भी विभिन्न छात्रावासों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो कैलाश प्रसाद यादव, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो संजीव कुमार, मनोवैज्ञानिक विभागाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्र आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel