ग्वालपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र की शाहपुर पंचायत के सिंदुवारी बिनटोली वार्ड 14 निवासी परशुराम महतो मंगलवार घर से करीब तीन किमी दूर महाराजगंज निवासी रमेश यादव के यहां राजमिस्त्री का काम करने गये हुये थे. काम करने के क्रम में छड़ को जब उठाया उसी के ऊपर गुजरने वाली 11 हजार वोल्ट वाला बिजली तार में छड़ सट जाने से परशुराम महतो उम्र 55 वर्ष की मौत मौके पर ही हो गयी. जानकारी के अनुसार, परशुराम महतो छड़ मोड़ने का काम कर रहे थे. इस दौरान घर के ऊपर से 11 हजार बोल्ट बिजली के नंगा तार में छड़ सट जाने से विद्युत प्रवाहित हो गयी. उसकी चपेट में आ गये. जब-तक लोग उन्हें बिजली करेंट से बचाने का प्रयास करते, उससे पहले ही वे बेहोश हो जमीन पर गिर गये व इस दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही अरार थानाध्यक्ष विकाश कुमार पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेज दिया. वहीं घटना की पुष्टि बिजली विभाग के जेई नीलेश कुमार ने भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

