10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा नगरी में 135 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी रहेंगे तैनात

बाबा नगरी में 135 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी रहेंगे तैनात

सिंहेश्वर.

बाबा नगरी सिंहेश्वर में 11 जुलाई से शुरू हो रहे राजकीय श्रावणी मेले की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक- चौबंद रहेगी. यह मेला नौ अगस्त तक चलेगा. इस दौरान चार सोमवारी पड़ेंगे. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए विधि- व्यवस्था बनाए रखने के लिए 135 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. मंदिर परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह और मुख्यालय डीएसपी मनोज मोहन को सौंपी गयी है. मेले की संपूर्ण विधि- व्यवस्था का प्रभार अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मधेपुरा के पास रहेगा. नियंत्रण कक्ष में हर पाली में वरीय प्रभारी, दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की ड्यूटी तय की गयी है. श्रावणी मेला के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए नौ जुलाई को सिंहेश्वर मंदिर परिसर में चार बजे अपराह्न ब्रीफिंग बैठक होगी. इसमें सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी इसमें भाग लेंगे.

रविवार, सोमवार और पूर्णिमा की तिथियों पर विशेष सतर्कता

श्रावण और भादो मास में रविवार, सोमवार और पूर्णिमा की तिथियों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी. इन तिथियों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और बल की तैनाती की जायेगी. मंदिर परिसर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा. कंट्रोल प्वाइंट बनाए जाएंगे. मंदिर परिसर में लोहे की बैरिकेडिंग करायी जायेगी. गर्भगृह और मंदिर द्वारों पर पुलिस बल तैनात रहेगा. मंदिर परिसर में गश्ती दल तैनात रहेगा. गश्ती दल हर दो घंटे पर नियंत्रण कक्ष को रिपोर्ट देगा. गश्ती दल के लिए वाहन और ईंधन की व्यवस्था अनुमंडल पदाधिकारी करेंगे.

रविवार शाम सात बजे से सोमवार रात सात बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा

मंदिर परिसर के तालाब में स्नान के दौरान सुरक्षा के लिए पांच जीवन रक्षक बेल्ट लगाए जायेंगे. श्रद्धालुओं के लिए यातायात व्यवस्था में नारियल विकास बोर्ड से दुर्गा चौक तक हर रविवार शाम सात बजे से सोमवार रात सात बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. पार्किंग नारियल विकास बोर्ड के पास होगा. मुख्य सड़क पर दुकानें नहीं लगेंगी. सिंहेश्वर- मधेपुरा रोड पर चार स्थानों पर ट्रॉली लगायी जायेगी. बाहर से आने वाले पुलिस बलों के ठहरने की व्यवस्था कला भवन और अन्य स्थलों पर की जायेगी. पुरुष और महिला बलों के लिए अलग- अलग आवास की व्यवस्था होगी. मंदिर परिसर में ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel