भवानीपुर. मधेपुरा जिला के मधुवन से ससुराल जा रहे युवक की बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिलोकी टोला काली मंदिर के पास सड़क दुर्घटना में हालत गंभीर हो गयी. घायल युवक की पहचान मधुवन निवासी चंदकिशोर ठाकुर के पुत्र राजू ठाकुर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, राजू ठाकुर अपनी भतीजी करिश्मा कुमारी के साथ माली गांव स्थित ससुराल जा रहा था. इसी दौरान काली मंदिर के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में राजू ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक से गिरने के बाद उसकी भतीजी को हल्की चोटें आयीं. घटना की सूचना मिलते ही बलिया थाना में पदस्थापित सअनि मनोज कुमार डायल 112 की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को सीएचसी भवानीपुर भेजा. वहां मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके चौधरी एवं चिकित्साकर्मी रंजीत कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, बलिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर बलिया थाना पुलिस ले आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

