27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhepura News: मेडिकल कॉलेज में स्लाइन लगा रहा था सुरक्षा गार्ड, वीडियो वायरल होते ही सख्त हुआ प्रबंधन

Madhepura News: मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा गार्ड द्वारा मरीज को स्लाइन चढ़ाने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रबंधन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. ड्यूटी पर तैनात नर्सों से स्पष्टीकरण पूछा गया है और गार्ड को तत्काल वहां से हटा दिया गया है.

Madhepura News: मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा गार्ड द्वारा मरीज को स्लाइन चढ़ाने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रबंधन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. ड्यूटी पर तैनात नर्सों से स्पष्टीकरण पूछा गया है और गार्ड को तत्काल वहां से हटा दिया गया है. मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. 800 करोड़ रुपये की लागत से बना यह मेडिकल कॉलेज शुरुआत से ही विवादों में रहा है. अब एक वायरल वीडियो ने इसकी लचर व्यवस्था को फिर से उजागर कर दिया है. इस बार मामला सर्जरी वार्ड का है, जहां मरीजों का इलाज प्रशिक्षित नर्सों के बजाय सुरक्षा गार्ड कर रहे हैं.

सुरक्षा गार्ड को सौंपा गया स्लाइन लगाने का जिम्मा

मिली जानकारी के अनुसार घटना चौथी बिल्डिंग के मेडिसीन वार्ड की है. जहां दो महिलाएं एक वृद्ध मरीज का इलाज कराने पहुंची थीं. मरीज की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात नर्स से संपर्क किया, लेकिन नर्स ने मरीज को देखने के बजाय एक सुरक्षा गार्ड को स्लाइन लगाने की जिम्मेदारी सौंप दी. गार्ड ने अनुभवहीनता के साथ स्लाइन लगाने की कोशिश की, लेकिन स्लाइन खुल गया और दवा बहने लगी. परिजनों की शिकायत पर गार्ड ने दोबारा स्लाइन लगाया, जो कई असफल प्रयासों के बाद सफल हुआ. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मरीज के साथ बुरा व्यवहार करते हैं नर्स

मरीजों और परिजनों ने बताया कि वार्ड में नर्सें बार-बार बुलाने पर भी नहीं आतीं और आने पर दुर्व्यवहार करती हैं. मेडिकल कॉलेज के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. अंजनी कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई है. सुरक्षा गार्ड को वार्ड से हटा दिया गया है और संबंधित स्टाफ नर्स से स्पष्टीकरण मांगकर विभाग को सूचित किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Police: अब नशे के कारोबार पर कसेगा शिकंजा, ADG कुंदन कृष्णन बोले- डीजीपी को लगातार मिल रही थी शिकायतें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel